19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, मचा कोहराम

बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक युवक, तो हेमजापुर थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की डूबने से गयी जान

मुंगेर/ बरियारपुर. जिले में दो अलग-अगल स्थानों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. गंगा नदी में स्नान करने के दौरान जहां दो सगी बहनों की जान चली गयी. वहीं एक युवक की उब्भी नदी में डूबने से मौत हो गयी. हेमजापुर चांद टोला में ननिहाल आयी मासूम संगीता व रागनी, वहीं बरियारपुर बाजार निवासी 28 वर्षीय युवक जीतन कुमार की मौत हुई है. सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. सभी शवों को गोताखोर और ग्रामीणों के प्रयास से गंगा नदी से खोजकर बाहर निकाला गया, जिसे संबंधित थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. बताया जाता है कि लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा निवासी रौशन महतो की पुत्री 6 वर्षीय संगीता कुमारी व 4 वर्षीय रागनी कुमारी मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर चांद टोला अपने ननिहाल आयी थी. दोनों रक्षाबंधन पर ननिहाल के भाईयों को राखी बांधने आयी थी. बुधवार की सुबह सभी परिजन घर में सोये हुए थे. सभी को सोते देख कर दोनों बहनें घर से खेलने के लिए बाहर निकल गयी. खेलने के दौरान दोनों गंगा किनारे चली गयी और गंगा में स्नान करने लगी. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गयी. बच्चियों को डूबते देख आस-पास के लोगों ने हल्ला मचाते हुए उनको बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक दोनों पानी में नीचे चली गयी. ग्रामीण और गोताखोर की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला. बाहर निकलते ही शव से लिपट परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इधर हेमजापुर पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. बताया जाता है कि मृतक बच्चाियों के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

बरियारपुर बाजार निवासी बारात तांती के 28 वर्षीय पुत्र जीतन कुमार की मौत महदेवा हटिया के समीप उब्भी नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि जीतन महदेवा हटिया के समीप उब्भी नदी में मंगलवार की शाम स्नान करने के लिए गया. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. नदी में डूबने की सूचना मिलते ही सभी दौड़ कर नदी घाट पर पहुंचे. परिजनों में कोहराम मच गया. मंगलवार को रात हो जाने के कारण शव को नहीं ढूंढ़ा जा सका. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक जीतन कुमार ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत से गर्भवती पत्नी डोली कुमारी व एक चार वर्ष की पुत्री बेसहारा हो गयी. बरियारपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भिजवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें