27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम, एसपी, विधायक ने सामुदायिक किचन व बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का लिया जायजा

डीएम ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

बरारी. प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने डीएम मनेष कुमार मीणा, एसपी जितेंद्र कुमार मोहना चांदपुर बाढ़ प्रभावित की स्थिति का जायजा लेने बुधवार को पहुंचे. स्वास्थ्य कैम्प, सामुदायिक किचन, नाव परिचालन का डीएम, एसपी, विधायक विजय सिंह ने जायजा लिया. डीएम ने बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के लिए भवानीपुर में संचालित सामुदायिक कीचन में बन रहे भोजन का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी, सीओ मनीष कुमार से किचन के संचालक की जानकारी ली. कहा कि आपदा की घड़ी हैं. सभी का साथ और सहयोग अपेक्षित है. भोजन शुद्ध शाकाहारी के साथ भोजन में तेल मशाल का भी प्रयोग कम हो इसका विशेष ध्यान रखें. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रयाप्त मात्र में नाव का परिचालन करने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि मोहना चांदपुर में छह नाव का संचालन हो रहा है. पंजीकरण कराये नाव वाले भी अपना नाव दे सकते हैं. डीएम ने स्वास्थ विभाग के द्वारा बाढ़ के लिए लगाये गये चिकित्सक कैम्प की भी जानकारी ली. ग्रामीणों ने डीएम से पशु चारा की मांग के साथ शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने की बात कही. डीएम ने कहा कि बाढ़ आपदा के तहत हर संभव मदद बाढ़ पीड़ित को की जायेगी. विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार आपदा पीड़ितों के लिए राज्य का खजाना खोल देते हैं. एसपी जितेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्ष को बाढ़ वाले क्षेत्रों में नाव से गस्ती करने एवं जनता की सुरक्षा एवं अपराधी पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दौरा में एडीएम नुरुल एन के, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, हरि प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, मुखिया प्रतिनिधि निधि ठाकुर, प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, राजस्व कर्मचारी शंभू साह, समुदायिक कीचन प्रभारी संजीव कुमार, गया राम, युवा जदयु अध्यक्ष अमित चौधरी, आनंदी महलदार सहित बाढ़ पीड़ित परिवार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें