27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी ने फसल खायी, शिकायत करने गये युवक की गोली मारकर हत्या

नरौन गांव में बकरी द्वारा फसल खा जाने की शिकायत करने गये युवक की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के नरौन गांव में बकरी द्वारा फसल खा जाने की शिकायत करने गये युवक की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक नरौन गांव का सुधांशु कुमार सिंह (26) पिता विष्णुदेव सिंह है. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन आरोपित फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, सुधांशु इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद नौकरी नहीं मिलने के कारण कमाने के लिए दिल्ली चला गया था. रक्षाबंधन के कुछ दिन पूर्व अपने घर आया था. उसके भाई शैलेश कुमार ने अपने खेत में सब्जी की फसल लगायी थी. उसे गांव के ही मनोज सिंह की बकरी अक्सर खाकर बर्बाद कर देती थी. बुधवार को भी बकरी द्वारा सब्जी की फसल बर्बाद करने पर युवक सुधांशु इसकी शिकायत करने के लिए मनोज सिंह के घर गया था. शिकायत सुनते ही मनोज सिंह आग-बबूला हो गये और सुधांशु के सीने में गोली मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शोर पर जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक आरोपित मनोज सिंह नरौन बहियार की तरफ भाग गया.

परिजनों का रो-रो कर है बुरा हालघटना के बाद मृतक की पत्नी रोशनी कुमारी और उसकी मां सविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. सुधांशु दो भाइयों में बड़ा था. जबकि छोटा भाई शैलेश कुमार है. ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व ही सुधांशु कुमार सिंह ने भागवतचक गांव में रौशनी कुमारी से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद एक पुत्र हुआ है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने मनोज सिंह और उसके साला अक्षय सिंह पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उससे पूर्व से ही दुश्मनी रहने की बात भी बतायी जा रही है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा है.

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी : अपर थानाध्यक्ष

अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले कि जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि मनोज सिंह अमरपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है, जो अपने ससुराल नरौन में रह रहा है. अमरपुर थाना से मनोज सिंह के संबंध में जानकारी ली जा रही है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें