12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के बर्बरतापूर्वक पिटाई से छात्रा जख्मी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

निजी कोचिंग के शिक्षक ने पढ़ाने के दौरान आपा खो दिया. एक छात्रा को बर्बरता पूर्वक पीट कर जख्मी कर दिया.

शंभुगंज.प्रखंड क्षेत्र में निजी कोचिंग के शिक्षक ने पढ़ाने के दौरान आपा खो दिया. एक छात्रा को बर्बरता पूर्वक पीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद रोती बिलखती छात्रा अपने घर पहुंची. इसके बाद छात्रा को जख्मी देख उसके परिजन भी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ उक्त कोचिंग में पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश को देख शिक्षक मौके से फरार हो गये. घटना के बाद छात्रा व उसके अभिभावक ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस जब कोचिंग पहुंची और शिक्षक को बुलाया तो शिक्षक सर्वेश कुमार अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगने लगे. इसके बाद जख्मी छात्रा और उसके परिजनों ने उसे माफ करते हुए ऐसे बर्बरतापूर्वक किसी भी छात्र या छात्रा के साथ पिटाई नहीं करने की सख्त हिदायत दी. इसके बाद मामला शांत हुआ. मौके पर मौजूद थाना के अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई पिटाई से नहीं बल्कि समझाकर की जाती है. उन्होंने भी शिक्षक को आदत में सुधार लाने की नसीहत दी. इसके बाद जख्मी छात्रा का निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया.

मक्के की फसल क्षतिग्रस्त करने का विरोध करने पर की मारपीट

कटोरिया.कटोरिया थाना क्षेत्र के मोचनमा गांव में मकई की फसल को क्षतिग्रस्त करने का विरोध करने पर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. मारपीट में जख्मी कालेश्वर यादव, उसकी पत्नी नुनवतिया देवी व पुत्री रीना देवी का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें गांव के ही बलभद्र यादव, अजय यादव, महेश यादव, मुकेश यादव, अंजन यादव आदि पर लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है. जख्मी कालेश्वर यादव ने बताया कि उसके मकई खेत के बीच में ही सहजन का पेड़ है. बार-बार शहजन का पत्ता तोड़ने के दौरान मकई की फसल को भारी क्षति पहुंचायी जा रही थी. इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी.

रास्ते में मिले मोबाइल के एवज में पैसा मांगने पर की मारपीट

कटोरिया.कटोरिया थाना के पीछे स्थित भांड़ टोला में दो बच्चों को रास्ते में मिले मोबाइल के एवज में पैसा मांगने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में जख्मी चुनचुन भांड़िन, उसका पति सफीक भांड़ व पुत्र शाहीद भांड़ का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. जख्मी चुनचुन भांड़िन ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि गत 5 अगस्त को उसके पुत्र शाहिद भांड़ व सोनू भांड़ के पुत्र टिकटिकिया ने मिलकर एक मोबाइल पाया था. इसकी कीमत लगभग बीस हजार रुपये है. उस मोबाइल को सोनू भांड़ ने रख लिया. बेटे को एक हजार रुपये देने का वादा किया था. लेकिन पैसे मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. थाना में सोनू भांड़, अरबाज भांड़ सहित पांच लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें