दरभंगा. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल 11वें दिन बुधवार को भी जारी रहने से डीएमसीएच में ओपीडी की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. वैसे जूनियर चिकित्सक कल देर रात से आपातकालीन विभाग की चिकित्सा व्यवस्था में शामिल हुये. उधर, विभिन्न विभागों के इंडोर की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. कई विभागों में चिकित्सा के नाम पर वरीय चिकित्सक सिर्फ खानापूरी कर रहे हैं. इंडोर मरीजों का अस्पताल से पलायन जारी है. हड़ताल के कारण बिचौलियों की चहलकदमी बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार करीब आधे दर्जन बिचौलिये परिसर में घूमते रहते हैं. मरीजों का एंबुलेंस पहुंचते ही बिचौलिये घेर लेते हैं. चिकित्सा को लेकर आने वाले मरीज व परिजन को हड़ताल की बात कह, निजी अस्पताल ले जाने का प्रयास करते हैं. इसमें वे सफल भी हो जाते हैं. इसके बदले निजी संस्थान से उन्हें मोटी रकम मिलती है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में सुरक्षा दीवार नहीं होने से अनाधिकृत प्रवेश को रोकना मुश्किल हो रहा है. सर्जरी व एमसीएच बिल्डिंग को सुरक्षित करने के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को कई बार लेटर लिखा जा चुका है. इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि बिचौलियों द्वारा अस्पताल परिसर से मरीजों को बाहर भेजने का मामला संगीन है. इसे लेकर बेंता थाना अध्यक्ष से बात कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है