दरभंगा. एससी-एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ दलित संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के दौरान बुधवार को शहर के कुई जगहों पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. वहीं दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं. दो ट्रेनाें का परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. बंद समर्थकों ने दरभंगा जंक्शन पर नयी दिल्ली जानेवाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़कर नारेबाजी. इस वजह से करीब 55 मिनट की देरी से यह गाड़ी सुबह 9.20 बजे रवाना हो सकी. वहीं जयनगर से अमृतसर जानेवाली शहीद एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट विलंब से तो दानापुर जानेवाली 13225 इंटरसिटी एक्स्प्रेस लगभग 35 मिनट की देरी से प्रस्थान कर सकी. शेष प्राय: सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय से खुली. इधर, बंद की घोषणा के बाद एहतियातन प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपने-अपने विद्यालय बंद रखे. दूसरी ओर बंद समर्थकों ने बेला मोड़, भंडार चौक, कटहलवाड़ी, म्यूजियम गुमटी, लहेरियासराय टावर आदि स्थानों पर कुछ देर के लिए सड़क यातायात को बाधित कर नारेबाजी की. बंद के समर्थन में कई संगठन साथ रहे. इसमें माले के प्रिंस राज की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लहेरियासराय पोलो मैदान से जुलूस निकाला गया. यह लहेरियासराय टावर पहुंचा. इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, राम बाबू आर्य, समीर कुमार, प्रिंस राज, शिवन यादव, अवधेश सिंह, उमेश साह, हरि पासवान, कामेश्वर पासवान, शनिचर पासवान, मो. मुर्तुजा, मो. शौकत सहित कई लोग जुलूस में शामिल थे. मौके पर माले नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार पिछले दरवाजे से आरक्षण को खत्म करना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है