25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण स्मार्ट गांव अभियान को मजबूत करने निकला कृषि ज्ञान वाहन

पोषण स्मार्ट गांव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण जागरूकता, शिक्षा और व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना, जिसमें किसान महिलाएं और स्कूली बच्चे शामिल है,

पूसा : पोषण स्मार्ट गांव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण जागरूकता, शिक्षा और व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना, जिसमें किसान महिलाएं और स्कूली बच्चे शामिल है, कुपोषण को दूर करने के लिए स्थानीय नुस्खे के माध्यम से पारंपरिक ज्ञान का उपयोग करना और घरेलू कृषि और न्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण संवेदनशील कृषि को लागू करना है. इसी उद्देश्य को अवगत कराने के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के माध्यम से कृषि ज्ञान वाहन ने कुपोषण मुक्त गांव का लक्ष्य प्राप्त के लिए और पोषण अभियान को मजबूत दिशा में पोषक गांव पोषक भोजन पोषक- आहार पोषक- थाली आदि की अवधारणा पर ध्यान केंद्रित कर मुजफ्फरपुर जिला के ददौल, पिलखी, जूर्णपट्टी ग्राम में जागरूकता अभियान और क्षेत्र गतिविधियां किया गया.

निरंजन बने अध्यक्ष, संतोष सिंह बने महासचिव

विभूतिपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित जनसुरज कार्यालय पर शंभू सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला महिला उपाध्यक्ष अनामिका कुमारी के द्वारा प्रखंड कमेटी की घोषणा की गई जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निरंजन कुमार और महासचिव के रूप में संतोष सिंह चुने गये.

भाजपा नेता ने परिजनों को दी सांत्वना

मोहिउद्दीननगर : आनंदगोलवा के राधेश्याम सिंह के परिजनों से बुधवार को भाजपा नेता राजकपूर ने मुलाकात की. इस दौरान शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. गौरतलब है कि बीते शनिवार की शाम राधेश्याम सिंह की गंगा के महराजी ढ़ाब में डूबने से मौत हो गई थी. इस मौके पर नवल सिंह,सूरज सिंह,शबनम सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें