पटना सिटी. कलियुगी मामा ने पारिवारिक झगड़ा में बुधवार की शाम भांजा को चाकू मार हत्या कर दी है. हत्या की घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली तारणी प्रसाद लेन में हुई है. घटना के संबंध में पड़ोसियों, परिजनों और पुलिस ने बताया कि स्वर्गीय रामा प्रसाद सोनी का पुत्र 27 वर्षीय छोटू कुमार सोनी और मामा गुड्डू कुमार वर्मा के बीच बुधवार की शाम से ही झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान मामा झगड़ा में भांजे को धमका रहा था. हालांकि परिवार और पड़ोसियों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कर दिया था. इसके बाद मामा और भांजा घर में आ गये. लेकिन फिर से दोबारा घर में झगड़ा होने के बाद गुस्साये मामा गुडडू कुमार ने भांजा छोटू कुमार सोनी पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. इसके बाद जख्मी छोटू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि ऑटो चलाने और मजदूरी करने का कार्य छोटू करता था. उसके दो बच्चे है. आरोपित मामा भी उसी मकान में रहता था थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि घटना के बाद आरोपित मामा फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. आरोपित मामा की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है