21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालती, मीना, पुष्पा समेत पांच नक्सलियों पर बढ़ेगी इनाम की राशि

जिला पुलिस ने दस्ता में शामिल तीन महिला समेत पांच नक्सलियों पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है.

जानकारी देने वाले होंगे लखपति, जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्र

श्याम झा (जमशेदपुर) :

पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए कई मामले में वांछित नक्सलियों पर इनाम की राशि की घोषणा भी की जा रही है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आम लोगों की भी मदद ले रही है. नक्सली के संबंध में जानकारी देने वाले को उचित इनाम भी दिया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम में वैसे तो अब नक्सलियों का ज्यादा प्रभाव नहीं है. बावजूद इसके एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल व उसके दस्ता पर अभी भी पुलिस की पैनी नजर है. ऐसे में जिला पुलिस ने दस्ता में शामिल तीन महिला समेत पांच नक्सलियों पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. जिसमें दो लाख के इनामी नक्सली बीरेन सिंह उर्फ सागर की पत्नी मीना के अलावा बेलपहाड़ी दस्ता की मालती, झारग्राम की पुष्पा महतो समेत नक्सली एरिया कमांडर बाकुड़ा निवासी समीर सोरेन और बेलपहाड़ी दस्ता का समीर महतो शामिल है. जिला पुलिस ने मालती पर पांच लाख रुपये, समीर सोरेन पर पांच लाख रुपये, समीर महतो पर पांच लाख रुपये, बीरेन सिंह उर्फ सागर की पत्नी मीना सिंह पर एक लाख और पुष्पा महतो पर दो लाख रुपये इनाम की राशि की घोषणा करने की मांग पुलिस मुख्यालय से की है. इन नक्सलियों की सूचना देने वाले लखपति बन सकते हैं. वहीं उनका नाम और पता भी गुप्त रखा जायेगा. इनाम की राशि भी उन्हें गुप्त तरीके से ही दी जायेगी. पुलिस के अनुसार नक्सली एरिया कमांडर बाकुड़ा निवासी समीर सोरेन पर सात केस दर्ज है. इसके अलावा बीरेन सिंह उर्फ सागर की पत्नी मीना पर 11 केस दर्ज है. जबकि पुष्पा महतो पर नौ केस, मालती पर सात और समीर महतो पर सात केस दर्ज है.

राज्य सरकार ने 70 नक्सलियों के खिलाफ घोषित की है इनाम की राशि

राज्य सरकार ने गत 20 अगस्त को राज्य के 70 नक्सलियों के खिलाफ इनाम की राशि की घोषणा की है. जिसके तहत पोलित ब्यूरो मेंबर मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल जी उर्फ सागर समेत सीसीएम असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर, अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी और प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा के खिलाफ एक- एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की गयी है.

श्याम सिंकू समते कई नक्सलियों पर से इनाम हटा

राज्य सरकार ने गत 20 अगस्त को कई नक्सलियों पर से इनाम की राशि हटा ली है. जिसमें एक लाख रुपये का इनामी श्याम सिंकू उर्फ चमाई पिंगुवा, दो लाख का इनामी प्रकाश महतो उर्फ चिन्टू उर्फ अतुल, 15 लाख का इनामी मदन महतो की पत्नी एक लाख की इनामी बुलू और एक लाख रुपये का इनामी डॉ. प्रदीप मंडल का नाम शामिल है.

दस्ता में शामिल हैं पांच दंपती

एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल के दस्ता में पांच दंपती शामिल हैं. जिसमें 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली पटमदा के झुझका निवासी राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन और उसकी पत्नी मीता उर्फ नयनतारा उर्फ झुम्पा पर भी एक लाख के इनाम की घोषणा है. इसके अलावा 15 लाख रुपये का इनामी मदन महतो और उसकी पत्नी बुलू, दो लाख का इनामी नक्सली बीरेन सिंह उर्फ सागर और उसकी पत्नी मीना, एक लाख का इनामी श्याम सिंकू और उसकी पत्नी बेला सरकार उर्फ दीपा उर्फ संध्या विश्वास शामिल है. बेला सरकार पर 15 लाख रुपये इनाम की घोषणा राज्य सरकार ने की है. वहीं दस्ता का एरिया कमांडर समीर महतो और उसकी पत्नी मालती मुर्मू दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा करने के लिए जिला पुलिस ने राज्य सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखा है. सूत्रों के अनुसार दस्ता में वर्तमान में करीब 20 सदस्य शामिल हैं. फिलहाल असीम मंडल का दस्ता पूर्वी सिंहभूम में ज्यादा सक्रिय नहीं है.

पूर्वी सिंहभूम में सक्रिय नक्सली दस्ता पर जारी इनाम

नक्सली इनाम1. असीम मंडल उर्फ आकाश एक करोड़

2. राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन 15 लाख

3. बेला सरकार उर्फ पंचमी उर्फ दीपा 15 लाख4. मदन महतो उर्फ शंकर 15 लाख

5. बीरेन सिंह उर्फ सागर 02 लाख6. मीता उर्फ नयनतारा उर्फ झुम्पा 01 लाख

वर्जन…

दस्ता में शामिल पांच नक्सलियों के खिलाफ इनाम की राशि की घोषणा के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा गया है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें