13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में ममता सरकार पूरी तरह फेल : विवेक अग्निहोत्री

आरजी कर कांड पर विरोध जताने के लिए बुधवार को बाॅलीवुड के फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी यहां आयोजित विरोध रैली में शामिल हुए.

आरजी कर कांड के खिलाफ रैली में शामिल हुए विवेक अग्निहोत्रीसंवाददाता, कोलकाता आरजी कर कांड पर विरोध जताने के लिए बुधवार को बाॅलीवुड के फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी यहां आयोजित विरोध रैली में शामिल हुए. मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग पर भाजपा सांस्कृतिक मंच की ओर से शाम में कोलकाता के मौलाली से डोरिना क्राॅसिंग होते हुए वाइ चैनल तक आयोजित विरोध रैली में हिस्सा लेते हुए श्री अग्निहोत्री ने इस घटना को लेकर ममता सरकार को आड़े हाथों लिया. रैली में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मशाल लेकर शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अग्निहोत्री ने कहा कि डायरेक्ट एक्शन डे के समय से ही दुष्कर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. बंगाल में सांप्रदायिक, राजनीतिक, चुनावी हिंसा खत्म होनी चाहिए. हमें बंगाल को फिर से महान बनाना है. यह तभी संभव है, जब मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह बदल जाये. यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने बंगाल की तुलना कश्मीर से भी की और कहा कि दोनों राज्यों का डीएनए एक ही है. अग्निहोत्री ने कहा : मैं यहां इसलिए आया हूं, क्योंकि कई युवा मुझसे पूछ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि वे प्रेरित हों कि हां, अगर मैं यहां खड़ा होकर विरोध कर सकता हूं, तो वे भी कर सकते हैं. अगर हम चाहते हैं कि भारत सफल हो, तो हमें बंगाल को फिर से महान बनाना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व पुलिस ने इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की. उन्होंने कहा : पुलिस का शर्मनाक रवैया रहा. एक लड़की, जिसके साथ सुबह दुष्कर्म हुआ, उसकी एफआइआर रात में क्यों हुई. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पुलिस फेल रही. मैं बंगाल में बहुत बार रिसर्च, इंटरव्यू और आना-जाना करता रहा हूं. हर जगह, लोग मुझे तीन बातें बताते हैं, एक यह कि बंगाल खस्ताहाल है, दूसरा यहां कोई सुरक्षा नहीं है और महिलाएं राजनीतिक रणनीति के तहत दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकार होती हैं. तीसरा, कोई उम्मीद नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें