कोलकाता. बुधवार सुबह ज्वार के समय गंगा नदी में छलांग लगाकर एक वृद्धा (70) ने आत्महत्या करने की कोशिश की. नदी के पानी के बहाव में वृद्धा बही जा रही थी. इस बीच, घटना की सूचना पाकर कोलकाता पुलिस के डीएमजी कर्मियों ने वृद्धा को डूबने से बचा लिया. घटना नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत बाबूघाट इलाके में बुधवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे नॉर्थ पोर्ट थाने में सूचना आयी कि एक वृद्धा बाबूघाट की तरफ पानी में बह कर आ रही है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर इंद्रनारायण चौधरी स्पीड बोट पर दो डीएमजी कर्मियों को लेकर वृद्धा को बचाने के लिए निकल पड़े. वृद्धा को डूबते देख डीएमजी कर्मी ने पहले लाइफ रिंग नदी में फेंका. फिर खुद छलांग लगा कर वृद्धा के पास पहुंचा और उसे बचा लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को वृद्धा ने बताया कि वह अकेले रहती थी. उसके पति जीवन मंडल की मौत हो चुकी है. वह सॉल्टलेक के एक डॉक्टर के घर में नौकरानी का काम करती थी. हालांकि बढ़ती उम्र के कारण वह अकेलेपन के कारण मानसिक अवसाद से ग्रस्त थी और संभवत: इसी कारण उसने आत्महत्या की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है