13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारकेलडांगा की महिला की हत्या, शव आनंदपुर में मिला, ड्राइवर गिरफ्तार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के बाद शहर में फिर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है.

आरोपी के नाबालिग सहयोगी को भी पकड़ा गया

महिला के साथ मौजूद पांच साल के बच्चे का अब तक पता नहीं चल सका है

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के बाद शहर में फिर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना आनंदपुर थानांतर्गत नोनाडांगा इलाके की है. महिला का शव सड़क किनारे स्थित झाड़ियों से लहूलुहान हालत में बरामद किया गया. मृतका का नाम रेहाना परवीन (50) उर्फ बेबी बताया गया है. वह नारकेलडांगा के लाल मस्जिद इलाके की रहनेवाली थीं. मंगलवार अपराह्न तीन बजे से वह अपने पांच वर्षीय नाती के साथ लापता थीं. घटना की जांच शुरू कर पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पेशे से चालक विक्की साव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में विक्की साव के एक नाबालिग सहयोगी को भी पकड़ा है.

क्या है मामला: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह छह बजे के करीब आनंदपुर इलाके में जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, अचानक उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों में महिला का रक्तरंजित शव पड़ा देखा. मृतका के शरीर पर कई गहरे आघात के निशान थे. उसकी गर्दन से खून बह रहा था. स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची आनंदपुर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाकी पेज 10 पर

नारकेलडांगा…

इस बीच, जांच के दौरान महिला की शिनाख्त नारकेलडांगा की रहनेवाली रेहाना परवीन के रूप में हुई. पुलिस को जांच में पता चला कि मंगलवार को रेहाना अपने नाती और ड्राइवर के साथ तपसिया इलाके में अपने मकान के किरायेदारों से किराया वसूलने गयी थी. बताया गया है कि देर रात महिला के घर नहीं लौटने पर परिजन तालतला स्थित ड्राइवर विक्की के घर पहुंचे. लोगों ने उसे पकड़कर तालतला थाने की पुलिस को सौंप दिया. इस बीच, बुधवार की सुबह महिला का शव मिलने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर ले जाया गया.

गाड़ी में बैठते ही शुरू हुआ झगड़ा तो गुस्से में कर दी हत्या

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि विक्की ने गाड़ी में बैठने के बाद महिला से कुछ रुपये मांगे थे. महिला ने रुपये देने से मना किया तो आरोपी के साथ बहस हो गयी. फिर झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच, आरोप है कि कथित तौर पर विक्की ने चाकू निकालकर रेहाना की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर बच्चे का पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें