13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Janmashtami News : 25 को मोरहाबादी में फूटेगी कन्हैया की 1.01 लाख रुपये की दही-हांडी

रांची जिला श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति 24 और 25 को दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन मोरहाबादी मैदान में करेगी.

मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे

रांची. जिला श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति 24 और 25 को दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन मोरहाबादी मैदान में करेगी. 24 अगस्त को बाल गोपाल व राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता गीतांजलि बैंक्वेट हॉल मोरहाबादी में होगी. वहीं 25 अगस्त को भजन संध्या और नृत्य मंचन होगा. साथ ही दही हांडी प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला गोविंदा दल शामिल होंगे. पुरुष गोविंदा के लिए हांडी की ऊंचाई 20 फीट व महिला वर्ग के लिए 17 फीट होगी. पुरुष गोविंदा टीम के विजेता को एक लाख एक हजार रुपये मिलेंगे, जबकि द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं महिला प्रतिभागियों के लिए प्रथम पुरस्कार 55 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये है. यह जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क 3100 रुपये निर्धारित है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है.

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन आयोजन स्थल पर ही

राजीव रंजन ने बताया कि बाल गोपाल व बाल राधा (फैंसी ड्रेस) प्रतियोगिता के पहले ग्रुप में छह माह से पांच वर्ष तक व दूसरे ग्रुप में छह से 12 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल होंगे. प्रतियोगिता के दिन ही दोपहर तीन बजे से आयोजन स्थल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. वहीं 25 अगस्त को भजन संध्या होगा. इसमें श्री कृष्ण के जीवन आधारित नृत्य मंचन आकर्षण के केंद्र होंगे. 25 अगस्त को ही दही हांडी प्रतियोगिता होगी. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. जन्मोत्सव पर पूरे मोरहाबादी मैदान में आकर्षक लाइटिंग होगी. श्रीकृष्ण का झूलन सजाया जायेगा. मुख्य आकर्षण लेजर शो होगा, जिसके द्वारा कृष्ण लीला एवं रामायण का दृश्यावलोकन कराया जायेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद गोप, संरक्षक डॉ राजेश गुप्ता छोटू, मनोज गुप्ता, संजय सोनी, राजेश गुप्ता, राहुल, गौतम सिंह, रोहित सिंह, तरुण मल्लिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें