रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) रांची शाखा ने मई 2024 में उत्तीर्ण सीए के लिए आगामी कैंपस प्लेसमेंट को देखते हुए रांची शाखा भवन में ग्रुप डिस्कशन ऑफ मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया. रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बाग्ला ने कहा कि सीए संस्थान हर साल नये उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए रांची सहित देश भर के प्रमुख शहरों में कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम का आयोजन करता है. इस कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न देशी, मल्टीनेशनल कंपनी, विभिन्न पीएसयू और फर्म अपने संस्थान के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स नियुक्त करते हैं. छोटे शहरों के विद्यार्थी इस तरह के ट्रेनिंग सेशन के अभाव में बड़े शहरों के विद्यार्थियों से पिछड़ जाते हैं. इस दौरान सीए शिवम ने नये सीए को महत्वपूर्ण टिप्स दिये.
ये थे मौजूद
सेशन में सीए अभिनव शाह, आरके अग्रवाल, सीए साकेत मोदी, सीए शुभम मोदी, सीए सुमित अग्रवाल, सीए हरेंद्र भारती, सीए पंकज मक्कड़, सीए निशांत मोदी आदि उपस्थित थे. आयोजन में संयोजक सीए तनुज जालान और सह संयोजक सीए अंकित अग्रवाल की अहम भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है