संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र की रहने वाली आइआइटी बीएचयू की एक छात्रा का उसके ही पुराने सहपाठी ने इंस्टाग्राम व लिंक्डइन पर फर्जी प्राेफाइल बना दिया और उस पर गंदी-गंदी बातें लिख दीं. साथ ही छात्रा के दोस्त व जान-पहचान वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अश्लील बातें कर रहा है. इसके कारण छात्रा काफी परेशान है और उसने अपने पूर्व के सहपाठी व गुजरात के अहमदाबाद में ओनएनजीसी में असिस्टेंट इंजीनियर अमित प्रकाश पर पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज करा दिया है. अमित मूल रूप से भोजपुर के पीरो का रहने वाला है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि जांच चल रही है. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पटना के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे साथ में :
छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह पटना के एक संस्थान में गेट एक्जाम की क्लास करने के लिए जाती थी. इसी दौरान अमित प्रकाश से दोस्ती हुई थी. लेकिन उसके गलत आचरण के कारण उससे दोस्ती खत्म कर दी थी. इसके बाद से वह लगातार परेशान कर रहा है. इसी बीच उसका एडमिशन आइआइटी बीएचयू में हो गया. लेकिन वहां भी आकर उसने बदतमीजी की, जिसकी शिकायत वाराणसी के लंका थाने में की गयी थी. लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. लेकिन वह लगातार उसे परेशान करता रहा. उसने वाट्सएप व सोशल मीडिया में गलत-गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए परेशान करने लगा. इसके बाद उसने नकली प्रोफाइल सोशल मीडिया पर उसके नाम से बना दिया और उस पर गंदी-गंदी बातें लिख कर बदनाम कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है