Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से पूछताछ का सिलसिला को भी गुरुवार को भी जारी रहा. उक्त मामले में वह लगातार 7वें दिन भी सीबीआई के समक्ष पेश हुए. सीबीआई की लगातार उनसे पूछताछ जारी है. सीबीआई सूत्रों की मानें तो उनके जवाबों में लगातार काफी बदलाव दिख रहा है इस वजह से सीबीआई की उनसे पूछताछ जारी है.
सीबीआई जानना चाहती है कि अपराध के पीछे साजिश थी या योजना
अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अपराध के पीछे कोई साजिश थी या पहले से इसकी योजना बनायी गयी थी. सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या पूर्व प्रिंसिपल भी चिकित्सक की मौत में किसी रूप से जुड़े हुए हैं? क्या उनका भी इस हत्या में कोई भूमिका है? सूत्रों की मानें, तो पूर्व प्रिंसिपल घोष के जवाब में अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए उनसे बार-बार पूछताछ की जा रही है. सीबीआई जांच में मिले तथ्यों को लेकर भी उनसे कई सवालों का जवाब जानना चाह रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा पूछे गये सवालों में घोष के कुछ जवाब घुमावदार थे.
Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान
कोलकाता पुलिस संदीप घोष के खिलाफ उठा सकती है सख्त कदम
आरजी कर कांड में कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. अस्पताल सूत्र बताते हैं कि संदीप घोष कोलकाता पुलिस के नोटिस के जवाब में तय समय तक कोलकाता पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंच सके. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से संदीप घोष से सीबीआई अधिकारियों मैराथन पूछताछ कर रहे हैं. इधर, कोलकाता पुलिस के नोटिस के बाद संदीप घोष ने कोई जवाब भी नहीं दिया है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि जल्द ही संदीप घोष को दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जायेगा. इसके बावजूद भी वह अपना बयान दर्ज कराने नहीं आते हैं, तो कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है.
Kolkata Doctor Murder : आखिर क्यों लगातार 7वें दिन भी संदीप घोष से सीबीआई कर रही पूछताछ