21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lausanne Diamond League में नीरज चोपड़ा की एक्शन: पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा को कब और कहां देखें

लुसाने डायमंड लीग मीट इस सीज़न में नीरज चोपड़ा की पांचवीं प्रतियोगिता भी है.

Lausanne Diamond League नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता, लेकिन पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में अपना खिताब बचाने में असफल रहे। स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा, जिन्होंने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया.

नदीम ने पहले प्रयास में 91.79 मीटर की दूरी तय की और फिर 92.97 मीटर की दूरी तय की, जिससे उन्हें स्वर्ण पदक मिला और उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा. अपने छठे प्रयास में उन्होंने 91.79 मीटर की दूरी तय की. इस बीच, नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा, जो उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल किया. उन्होंने लगातार चार फाउल थ्रो से भी संघर्ष किया.

चोपड़ा लंबे समय से कमर की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि सर्जरी पर फैसला सीजन खत्म होने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने लुसाने डायमंड लीग में अपनी भागीदारी की भी पुष्टि की. लुसाने डायमंड लीग मीट भी इस सीजन में नीरज की पांचवीं प्रतियोगिता है.

उन्होंने अपने 2024 सीजन की शुरुआत दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहकर की थी. वह डायमंड लीग 2024 स्टैंडिंग में भी चौथे स्थान पर हैं और उन्हें ब्रुसेल्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए लुसाने में शीर्ष छह में जगह बनाने की जरूरत है, जो इस महीने के अंत में आयोजित किया जाएगा.

Image 278
Neeraj Chopra

Lausanne Diamond League: नीरज चोपड़ा की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल कहां होगा?

लौसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल स्विट्जरलैंड के लौसाने में पोंटेसे ओलंपिक स्टेडियम में होगा.

फाइनल कब होगा?

लॉज़ेन डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का पुरुष भाला फेंक फाइनल 23 अगस्त को दोपहर 12:12 बजे IST पर होगा.

फाइनल भारत में टेलीविज़न पर कैसे देखें?

लॉज़ेन डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के पुरुष भाला फेंक फाइनल का भारत में सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

लॉज़ेन डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के पुरुष भाला फेंक फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.

Also read:Neeraj Chopra को लगानी होगी लंबी छलांग, जैवलिन-थ्रो के टॉप-20 रिकॉर्ड्स में भी नहीं है नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें