Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एंबुलेंस नहीं मिलने से एक मरीज की मौत हो गई. इस मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर अनुमंडल अस्पताल में हंगामा किया. उसके बाद परिजनो ने एंबुलेंस चालक को भी जमकर पिटाई किया.
डॉक्टरों ने बेगूसराय रेफर किया
बेगूसराय में एंबुलेंस नहीं मिलने से एक मरीज की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक व्यक्ति की पहचान पलिया थाना क्षेत्र के सदानपुर बालाचक गांव के रहने वाले रुदल पासवान के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि छत से गिरने की वजह से ये गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बलिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया था.
मौत की वजह
डॉक्टरों के रेफर करने के बाद परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस की मांग की. एंबुलेंस का इंतेज़ार करते हुए 2-3 घंटे हो गए लेकिन एंबुलेंस नहीं दिया गया. एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर रुदल पासवान की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया और साथ ही साथ एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट भी करना शुरू कर दिया.
Also Read: नालंदा में नशे के ओवरडोज से 16 वर्षीय किशोर की मौत, परिजनों ने दोस्तों को ठहराया जिम्मेदार
परिजनों का अस्पताल पर आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले मरीज को लेकर आए तो अस्पताल में किसी ने देखा तक नहीं, डॉक्टर भी यहां मौजूद नहीं थे इसके बाद स्थिति गंभीर को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया. रेफर करने के दौरान जब अस्पताल से एंबुलेंस का मांग की गई तो एंबुलेंस ही नहीं दी गई, जिसके कारण से इसकी मौत हुई है.
चिकित्सा पदाधिकारी ने क्या कहा
अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि छत से गिरने के दौरान रुदल पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में बलिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज करने के लिए लाया गया था, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. उनके परिजनों के द्वारा यह आरोप लगाया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई भी की जाएगी.