21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलवार के गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगा एनसीसी का कैंप

संत कोलंबस कॉलेज के 28 एनसीसी कैडेट्स 22 से 31 अगस्त तक वार्षिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे.

22 से 31 अगस्त तक वार्षिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे 500 कैडेट्स

हजारीबाग.

संत कोलंबस कॉलेज के 28 एनसीसी कैडेट्स 22 से 31 अगस्त तक वार्षिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे. पूर्व प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो, डॉ अमित अमर सोरेन और कंपनी कमांडर डॉ एसके पांडेय ने जानकारी दी. 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के कर्नल हरमीत सिंह के नेतृत्व में लगाये जा रहे कैंप में लगभग 500 कैडेट्स भाग लेंगे. कैंप गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, सिलवार हजारीबाग में लगाया गया है. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो ने कहा कि एनसीसी अपने अनुशासन और कार्य के प्रति निष्ठा व प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. आप कैंप में जो कुछ भी सीखें अपने जीवन में उसे उतार कर समाज को लाभान्वित करें. भूगोल विभाग के अध्यक्ष सह कॉलेज स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक डॉ अमित अमर सोरेन ने कहा कि हमने एनसीसी से ही अनुशासन सीखा है. आप सब कैडेट्स इसे जीवन में उतार कर अच्छे नागरिक का फर्ज निभा सकते हैं. कमांडर डॉ एसके पांडेय ने कैडेटों को कैंप के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी. मौके पर ऑफिसर अमन कुमार पांडेय, सार्जेंट रेशमी, कॉरपोरल विकास कुमार, कैडेट श्रवण, अभिनंदन और अन्य कैडेट्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें