गया. गया रेलवे स्टेशन जान वाली सड़क पर जलजमाव से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों में आक्रोश है. गुरुवार की दोपहर अचानक तेज बारिश के कारण गया रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर जलजमाव हो गया. आसपास के लोगों के साथ-साथ यात्रियों ने बताया कि बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है. इस दौरान बाइक व ऑटो चालक लगातार दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. स्टेशन को जहां-तहां तोड़ भी दिया गया है. उसका मलबा जहां-तहां फेंक दिया गया है. इस कारण पानी की निकासी बंद है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर जमे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. पूर्व में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन जल निकासी का सही प्रबंध नहीं होने के कारण हमेशा सड़क पर पानी जमा रहता है. रेलवे स्टेशन जाने वाले पूर्व में बने पीसीसी सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चाहिए कि प्रवेश द्वार के गड्ढों में मिट्टी से भराई कर यातायात योग्य बनाया जाये. ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने वाले रेल यात्रियों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है