14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में छात्राओं ने बनायी मानव शृंखला

कोलकाता में मेडिकल की छात्रा के साथ किये गये दुष्कर्म और हत्या के विरोध में गुरुवार को नोट्रेडेम एकेडमी की छात्राओं ने मानव शृंखला बनायी

फोटो है…..

संवाददाता, पटना

कोलकाता में मेडिकल की छात्रा के साथ किये गये दुष्कर्म और हत्या के विरोध में गुरुवार को नोट्रेडेम एकेडमी की छात्राओं ने मानव शृंखला बनायी. स्कूल के गेट से कुर्जी मोड़ तक स्कूल की करीब एक हजार छात्राओं ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ हाथों में बैनर और तख्ती लेकर विरोध जताया. छात्राओं द्वारा किये गये इस साइलेंट प्रोटेस्ट का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि लिंग आधारित हिंसा को अब और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस दौरान छात्राओं ने चुप्पी तोड़ो, हिंसा रोको….जैसे नारे लिखे बैनर को भी लोगों के सामने दिखाते हुए यौन हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए छात्राओं और महिलाओं को प्रेरित किया. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, बेहद जरूरी है. हम सभी के लिए एक सुरक्षित समाज की मांग करते हैं और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने और न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं. छात्राओं ने कहा कि इस मानव शृंखला के माध्यम से हम दिखाना चाहते हैं कि हम इस अत्याचार के खिलाफ एकजुट हैं और न्याय की मांग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें