15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाने के लिए गयी पुलिस से उलझे ग्रामीण

महेशपुर थाना क्षेत्र के तसरिया-गणेशपुर गांव में गुरुवार को फरार चल रहे 26 नामजद आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाने गए पुलिस से सैकड़ों ग्रामीण उलझ गये.

महेशपुर. थाना क्षेत्र के तसरिया-गणेशपुर गांव में गुरुवार को फरार चल रहे 26 नामजद आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाने गए पुलिस से सैकड़ों ग्रामीण उलझ गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तसरिया-गणेशपुर गांव में बीते वर्ष 16 जून 2023 को उक्त गांव के ही दो भाई देवीधन टुडू और वकील मुर्मू को जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडों से मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके बाद महेशपुर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दर्जनों लोगों को जेल भेजा था. इसके बाद भी 26 आरोपी फरार चल रहे थे. वहीं महेशपुर थाना के एसआई दिनेश प्रसाद सिंह व अनिल सिंह दल-बल के साथ 26 आरोपियों के घर इश्तिहार चिपकाने के लिए ढोल-नगाड़े लेकर तसरिया-गणेशपुर गांव पहुंचे. जहां पुलिस आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाने का कार्य करने लगी. इसी बीच दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर इश्तिहार चिपकाने के लिए आए महेशपुर पुलिस को इश्तिहार चिपकाने से रोक दिया. वहीं ग्रामीण पुलिस से उलझ गए. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या मामले में निर्दोष लोगों का गलत तरीके से नाम जोड़ दिया गया है. बताया कि उक्त मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच करने की आवश्यकता है. बिना जांच किये ही सभी का नाम दे दिया गया है. बताया कि 60 से 70 साल तक के बुजुर्ग महिला व पुरुषों को भी आरोपी बना दिया गया है. वहीं बिगड़ते माहौल को देख पुलिस ने 26 इश्तिहार में से मात्र पांच इश्तिहार चिपकाने के बाद वापस लौट गयी. थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि इश्तिहार चिपकाने गयी पुलिस का ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें