15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : संत जेवियर्स हाइस्कूल : विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मॉडल बनाकर दिखायी प्रतिभा

गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से गुरुवार को तीन दिवसीय साइंस एग्जीबिशन का शुभारंभ किया गया

संवाददाता, पटना

गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से गुरुवार को तीन दिवसीय साइंस एग्जीबिशन का शुभारंभ किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान व नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलों को तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये मॉडल को बारी-बारी से देखते हुए उसके वर्किंग प्रिंसिपल के बारे में भी विद्यार्थियों से पूछा. उन्होंने यह भी सवाल किया कि इस मॉडल के माध्यम से आम जीवन में लोगों को क्या सुविधा मिलेगी. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वाइफाइ तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति, डीएनए आधारित और पाचन तंत्र को सरल बनाने में उपयोगी तकनीकों पर आधारित अनेक मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शित किया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर केपी डोमेनिक ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है. वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता व नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. वहीं स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर जुनास ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें