संवाददाता, दुमका.
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 24 सितंबर 2024 को होगा. इस संबंध में राजभवन से भी सहमति मिल गयी है. पहले 30 अगस्त को दीक्षांत समारोह प्रस्तावित था, लेकिन राज्यपाल सह कुलाधिपति के बदल जाने के कारण उक्त तिथि पर दीक्षांत समारोह नहीं हो पा रहा था. अब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में राजभवन ने विश्वविद्यालय को 24 सितंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित करने की अनुमति दे दी है. राजभवन से पत्र प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन आठवें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है. विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह के हवाले से जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार दास ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में यूजी सत्र-2020-23, पीजी सत्र-2021-23, बीएड सत्र-2021-23, एमएड सत्र-2021-23, बीबीए एवं बीसीए सत्र-2020-23, एमबीए एवं एमसीए सत्र-2021-23, एमसीए सत्र-2018-21, एलएलबी सत्र-2018-21, बी.लिब सत्र-2022-23, एम लिब सत्र-2022-23 आदि उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.तीन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी :
दुमका.
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने गुरुवार को तीन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. उक्त परीक्षाओं में पीजी सेमेस्टर-2, सत्र-2023-25, यूजी सेमेस्टर-3, सत्र-2022-26 और बीएड सेमेस्टर-2, सत्र-2023-25 शामिल हैं. इससे पहले उक्त तीनों परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 29 अगस्त कर दिया गया है, जबकि क्रमश: 200 रुपये और 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि अब 30 अगस्त से 1 सितंबर और 2 से 4 सितंबर निर्धारित की गयी है. छात्र अब 5 से 6 सितंबर तक फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग या कॉलेज में जमा कर सकते हैं. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही थी. अब वह समस्या दूर कर ली गयी है तथा छात्र हित में कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है