परिहार. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिक व जांच घर पर तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर दो जांच घर व तीन क्लीनिक को सील कर दिया है. सदर एसडीओ संजीव कुमार, सीओ सह दंडाधिकारी मोनी कुमारी, डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा व सअनि नसीम अख्तर के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी में परिहार मुख्यालय स्थित हाइस्कूल गेट पर स्थित परिहार क्लीनिक, आयुष जांच घर, आदर्श जांच घर, परिहार चाइल्ड केयर व भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कन्हवां में डॉ कादिर पोलि क्लीनिक को सील कर दिया गया है. छापेमारी इतनी गोपनीय तरीके से की गयी कि इसकी भनक स्थानीय सीएचसी प्रभारी तक को नहीं लगी. बाद में सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार को स्थल पर बुलाया गया और सील की कार्रवाई पूरी की गयी.
— भर्ती दो महिला मरीज को सीएचसी में किया गया शिफ्ट
सदर एसडीओ के नेतृत्व वाली टीम सबसे पहले परिहार क्लिनिक में पहुंची, वहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे. वहां भर्ती दो महिला मरीज को बारी-बारी एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया. उसके बाद क्लीनिक सील की कार्रवाई की गयी. उसके बाद जांच टीम आयुष जांच घर पहुंची. छापेमारी की भनक लगते जांच घर खुला छोड़ संचालक फरार हो गये. उसको भी सील किया गया. उसी गली में परिहार चाइल्ड केयर को सील किया गया. वहां भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. उसके बाद टीम कन्हवां बाजार स्थित डॉ कादिर के क्लीनिक को सील किया. पुन: परिहार मुख्यालय लौटने के क्रम में परिहार चौक पर स्थित आदर्श जांच घर को सील किया गया.
— कहते हैं अधिकारी
डॉ मनोज कुमार, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परिहार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है