पुपरी. एएलटीएफ की टीम ने थाना क्षेत्र के मुनहरवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 60 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिले के जाले निवासी चंदेश्वर महतो के पुत्र सतीश कुमार व चंदेश्वर यादव के पुत्र विपिन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में एएलटीएफ प्रभारी रजा अहमद के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी
पुपरी. नगर स्थित मवेशी अस्पताल के समीप पूर्व के विवाद को लेकर गाली-गलौज व मारपीट की घटना को लेकर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वनगांव निवासी चंदन कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुपरी बाजार निवासी बैद्यनाथ चौधरी, प्रिंस चौधरी व प्रियेष चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया है.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव में बुधवार की देर शाम विषैला सांप के डस लेने से एक बालक की मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान जितेंद्र सिंह के पुत्र आदित्य कुमार दस वर्ष के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि वह जब खेल कर घर लौटा तो उसे पता नहीं चला कि उसे सांप ने डस लिया. इसके बाद वह सो गया. सुप्तावस्था में ही उसने दम तोड़ दिया. पूरे घर में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है