28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग की भर्ती दौड़ पहले दिन 283 अभ्यर्थी पास

2000 अभ्यर्थियों को होना था शामिल, शरीरिक जांच के बाद 501 ने लगायी दौड़

साहिबगंज. झारखंड उत्पाद विभाग दौड़ परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार अहले सुबह करीब 6:00 से अभ्यर्थियों की लंबी कतार जैप नौ स्थित परेड ग्राउंड में लग गयी थी, जहां झारखंड व बिहार के कई जिलों में हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह मधुपुर, देवघर, सहित बिहार के कुछ जिलों के इच्छुक परीक्षार्थी ने भाग लिया. एंट्री के पूर्व अभ्यर्थियों के बॉडी में विशेष प्रकार का चिप लगाया गया था. जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इसके बाद बायोमीट्रिक उपस्थिति फिंगरप्रिंट के जरिये ही बारी-बारी से उनके जिलों के हिसाब से विभिन्न काउंटर के निकट बने द्वारा से परीक्षार्थी को प्रवेश कराया गया. सबसे पहले मेडिकल टीम द्वारा प्रषार्थियों की शारीरिक जांच की गयी. इसके बाद विभाग की जरूरत के हिसाब से मापी की गयी. इस दौरान पूरा इलाके सीसीटीवी लगाया गया था, जहां पर तैनात पुलिसकर्मी बारीकी नजर बनाए हुए थे. जैप 9 परिसर मे कई जगहों को रस्सी से बैरिकेडिंग की गयी थी. ताकि परीक्षार्थी इधर-उधर न भटक सके. शारीरिक जांच उपरांत दौड़ की प्रक्रिया शुरू हुई. प्रथम दिन तकरीबन 2000 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन उनमें से 501 लोग दौड़ में हिस्सा लिया, जिनमें महिला व पुरुष दोनों शामिल थे. पुरुषों को जैप 9 मैदान में तकरीबन 10 किलोमीटर दौड़ लगानी थी, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 किलोमीटर दौड़ना ही तय किया गया था. दौड़ की प्रक्रिया में तकरीबन 283 अभ्यर्थी (महिला व पुरुष) पास कर पाये. जैप 9 कमांडेंट सह एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दौड़ के पूर्व अभ्यर्थियों को सारे दिशा निर्देश दे दिए गए थे. तकरीबन 501 लोगों ने प्रथम दिन हिस्सा लिया है, जिनमें 283 लोग पास कर गये. उन्होंने बताया कि तकरीबन 75000 लोगों की दौड़ में हिस्सा लेने की बात बतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें