बारियातू. साल्वे पंचायत अंतर्गत गजुआ-रहमत नगर से पंचायत सचिवालय जानेवाली कच्ची सड़क बारिश की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में करीब 60-70 घर हैं. यहां रहनेवाले लोग पंचायत मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए इसी कच्ची सड़क का उपयोग करते है. इन दिनों गड्ढे में बारिश का जमा है. कीचड़ के कारण पैदल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. रोजाना बाइक सवार गिर रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. आलम यह है कि टोला तक ममता वाहन भी नहीं पहुंच पा रहा है. रहमत नगर, गुरु साल्वे, नदी टोला सहित कई गांव के लोग परेशान हैं. कई बार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को सड़क बनाने के लिए आवेदन सौंपा पर, अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम व उपायुक्त से यहां पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है