गिद्धौर. प्रखंड के गिद्धौर से मौरा भाया मांगोबंदर मोड़ तक जानेवाली लाखों रुपये की लागत से बनी बायपास सड़क इन दिनों जगह जगह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिससे इस सड़क पर सफर करनेवाले आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क पर बना गड्ढा आने जाने वालों के लिये दुर्घटना को यहां दावत दे रही है, बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत पड़नेवाली यह महत्वपूर्ण सड़क गिद्धौर से मौरा एवं निजुआरा होते हुए मांगोबंदर मोड़ तक जाने वाली यह बाईपास सड़क जिला मुख्यालय से कई गांव के लोगों को जोड़ने का कार्य करती है. वहीं पूर्व के महीनों में बालू लदे भारी वाहनों के परिचालन के कारण सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. इधर जर्जर सड़क की समस्या को लेकर मौरा, धोबघट, बंधौरा, धनिया ठीका, अलखपुरा एवं निजुआरा आदि दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर सफर करने वाले ग्रामीणों एवं यात्रियों को यातायात से जुड़ी घोर कठिनाइयों का सामना आवगमन के दौरान यहां करना पड़ रहा है. जिससे दुर्घटना की भी प्रबल संभावना इस सड़क पर बनी रहती है, क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा के कि आवागमन से जुड़ी इस जटिल समस्या को देखने वाला यहां कोई नही है न तो विभाग के पदाधिकारियों ने ही कभी इस सड़क के जर्जर अवस्था में सुधार को लेकर अपनी अभिरुचि दिखायी है. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आमजनों के साथ साथ दोपहिया वाहन चालक एवं ऑटो चालकों को खासकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है, क्षेत्र के ग्रामीणों ने शीघ्र उक्त सड़क के बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की है. बहरहाल वर्तमान समय में स्थिति यह बनी हुई है कि यह सड़क आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है