बड़हिया. मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के अधीन कॉलेजों में इन दिनों स्नातक शैक्षणिक सत्र 2023-27 के नामित छात्रों के लिए सेमेस्टर-टू की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. जिसके तहत तय परीक्षा कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार को पहली पाली में इतिहास और समाजशास्त्र जबकि दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और संस्कृत विषय की परीक्षाएं आयोजित की गयी. नगर स्थित महिला महाविद्यालय में हो रहे इस परीक्षा के बीच परीक्षार्थियों की काफी भीड़ भाड़ रही. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ सच्चिदानंद शर्मा ने बताया की प्रथम पाली में 634 में 624 और दूसरे पाली में 259 में 257 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. विगत 16 अगस्त से प्रारंभ हुए इस परीक्षा कार्यक्रम का समापन आगामी 31 अगस्त को होना तय है. इस बीच कुल 10 दिनों में अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं आयोजित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है