14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सदर अस्पताल पहुंचेगी कायाकल्प की पीयर एसेसर टीम

अस्पताल के डॉक्यूमेंटेशन, सफाई, क्लिनिकल असेसमेंट समेत अन्य सुविधाओं का करेगी निरीक्षण

मुंगेर. कायाकल्प के लिए पीयर एसेसर टीम शुक्रवार को मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचेगी. टीम सदर अस्पताल के कायाकल्प सर्टिफिकेशन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण करेगी. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्यूमेंटेशन, सर्टिफिकेशन के साथ साफ-सफाई समेत सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन ने बताया कि 20 दिन पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने कायाकल्प को लेकर आवेदन दिया था. इसमें बताया गया था कि अस्पताल प्रबंधन एसेसमेंट के लिए तैयार है. इसे लेकर शुक्रवार को पीयर एसेसर की कायाकल्प टीम सदर अस्पताल पहुंच रही है. टीम के असेसमेंट में क्वालिफाई होने पर राज्यस्तरीय एसेसमेंट टीम अस्पताल का जायजा लेगी. इसके बाद अस्पताल को कायाकल्प में सर्टिफिकेट व पुरस्कार मिल पायेगा. बताया गया कि टीम सदर अस्पताल में कायाकल्प के निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेगी. इसमें हाउस कीपिंग, डाक्यूमेंटेशन, क्लिनिकल स्टेबलिसमेंट के अनुसार जांच, दवा वितरण, जल जीवन हरियाली के लिए किये गये कार्य, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम आदि कार्यों का जायजा लेगी. व्यवस्था से संतुष्ट होने पर टीम कायाकल्प के लिए सदर अस्पताल को क्वालिफाई करेगी, तभी राज्य स्तरीय टीम जायजा लेने मुंगेर अस्पताल पहुंचेगी. इसको लेकर गुरुवार शाम तक सर्टिफिकेशन व डाक्यूमेंटेशन की तैयारी में स्वास्थ्य कर्मी जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें