समस्तीपुर . जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के दूसरे तल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप गुरुवार को बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में आए लोग और समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विशेष बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि बाहर निकल गए. हालांकि, स्थानीय सुरक्षा कर्मियों के तत्परता दिखाई और लाइन बंद कराकर तुरंत आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे समाहरणालय के दूसरे तल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी आशीष रंजन जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे थे. इस दौरान अचानक शार्ट सर्किट के बिजली के मीटर के समीप आग लग गई. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. एसपी के जनता दरबार में आए लोग तुरंत समाहरणालय भवन से बाहर निकल गए. इधर, समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विशेष बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और प्रतिनिधि भी बाहर निकल गए. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत अग्निशमन और बिजली विभाग को सूचित किया और अपनी सुझबूझ से आग पर काबू पा लिया. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी थी. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. आग से आंशिक क्षति हुई है. पुराने कुछ दस्तावेज जले हैं. कोई हताहत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है