मोहनपुर . प्रखंड के निचले इलाकों में गंगा नदी का पानी फैल रहा है. हालांकि आवागमन को लेकर कोई विशेष असुविधा नहीं हुई है. लेकिन गांगा जल स्तर की प्रवृति बढ़ने वाली बतायी गयी है. यदि जलस्तर की वृद्धि दर यही रही तो अगले कुछ घंटों में कुछ पंचायतों का जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है. लेकिन फिलहाल बाढ़ की आशंका नहीं है और न ही कोई विशेष चिंता वाली बात है. इस बीच रह रहकर कटाव निरोधक बंडाल के धंसने अथवा उसमें दरार पड़ने की अफवाह होती है. लेकिन जल संसाधन विभाग के अभियंताओं एवं कर्मियों की सावधानी से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया है. गुरुवार को जल संसाधन विभाग की ओर जलस्तर मापने वाले कर्मी ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. दिन में तीन बार जलस्तर मापा जाता था. लेकिन इस समय दो बार ही मापा जाता है. जल संसाधन विभाग के शिविर में तैनात विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय गंगा नदी का जलस्तर भले ही बढ़ रहा है. लेकिन बांध या बंडाल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. प्राप्त सूचना के अनुसार धरनीपट्टी पश्चिमी पंचायत के दक्षिणवर्ती भूभागों मे गंगा नदी का पानी फैल गया है. दक्षिण वर्ती विद्यालय के शिक्षकों को आवागमन की दुरूहता के कारण उतरवर्ती विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है