24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कदम बढ़ाने का वर्त्तमान सबसे उपयुक्त समय

डीसीइ में तीन दिनी इनोवेट मिथिला एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव की शुरूआत गुरुवार को की गयी.

सदर. डीसीइ में तीन दिनी इनोवेट मिथिला एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव की शुरूआत गुरुवार को की गयी. इसमें सेमीकंडक्टर विषय पर विशेषज्ञ संजीव मिश्रा ने व्याख्यान दिया. उन्होंने प्रतिभागियों को सेमीकंडक्टर उद्योग की संभावनाओं की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. सेमीकंडक्टर निर्माण की जटिलताओं को सरल भाषा में समझाते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया. कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग में कदम रखने का वर्तमान सबसे उपयुक्त समय है. भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया. मौके पर पीएस ओझा, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, मनीपाल विवि से सेवानिवृत्त पीके झा, एके दत्ता व प्रदीप मिश्रा ने भी विचार रखे. प्राचार्य डाॅ संदीप तिवारी ने बताया कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य मिथिला क्षेत्र में उद्यमिता के लिए नए अवसरों की खोज करना और तकनीकी व व्यावसायिक दृष्टिकोण से विकास को प्रोत्साहित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें