26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व टेंपो की टक्कर में छह लोग घायल

सड़क दुर्घटना

ठेठईटांगर.

ठेठईटांगर थाना के अर्जुनटोली के समीप मुख्य पथ पर कार व टेंपो की टक्कर में छह लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बोलबा से सवारी लेकर एक टेंपो सिमडेगा की ओर जा रहा था. लगभग साढ़े 12 बजे जैसे टेंपो अर्जुनटोली के समीप पहुंचा पीछे से आ रही एक कार ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिसके टेंपो पलट गया. घटना में टेंपो का चालक अजय सिंह, कोरोमिया टोंगरीटोली निवासी छात्रा रेशमा कुमारी, बोलबा मचकटा निवासी उर्मिला कुमारी, दीपक सिंह,रोशन डुंगडुंग, रवींद्र मांझी घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, ठेठईटांगर थाना पुलिस दोनों वाहनों को थाना ले आयी है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

शिक्षिका के घर से लाखों की चोरी

सिमडेगा.

शहरी क्षेत्र के सोनारटोली में चोरों ने एक शिक्षिका के घर से नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार सरकारी शिक्षिका दीप्ति रानी दत्ता किसी काम से रांची गयी थी और उनका घर बंद था. इस दौरान बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के चैनल गेट की जंजीर काट कर उनके घर में घुस गये और 40 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण आदि की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह जब शिक्षिका के पड़ोसियों ने उनके घर के गेट का ताला टूटा देख, इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते सदर थाना प्रभारी दल-बल के साथ शिक्षिका के घर पहुंच पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और सभी जगह के फिंगर प्रिंट लिये. रांची से लौटने के बाद शिक्षिका ने बताया कि उनके घर में 40 हजार रुपये नकद और पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जेल

सिमडेगा.

22 अगस्त को जलडेगा थाना क्षेत्र के बृंगाटोली में भाई ने अपने ही बड़े भाई की जमीन विवाद में हत्या कर दी थी. उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ थाना में कांड सं- 48/24, धारा- 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. जमीन विवाद में अपने बड़े भाई के हत्या के आरोपी प्रभु मांझी बृंगाटोली निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें