डंडारी. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद ने किया. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान बिजली विभाग द्वारा शेष बचे स्थानों पर जर्जर तारों को बदलने, विद्युत पावर सव स्टेशन डंडारी का आधुनिकीकरण करने, किसानों को विद्युत कनेक्शन देने में तेजी लाने, छूटे हुए एवं नए बसाव वाले क्षेत्रों में भी विद्युतीकरण का काम शुरु करने, राजस्व विभाग द्वारा 28 भूमिहीनों को एक माह के भीतर जमीन उपलब्ध कराते हुए बासगीत का पर्चा उपलब्ध कराने, आधार कार्ड एवं पेंशन कार्ड में नाम त्रुटि के कारण रुके हुए पेंशनधारियों की समस्याओं का समाधान करने, ग्राम पंचायतों में लगाए गए खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने, तेतरी ग्राम पंचायत के पुनर्वास मैदान का सरकारी स्तर से पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने, नल – जल योजना के तहत छूटे हुए लाभूकों को नल – जल की सुविधा उपलब्ध कराने, बंद नल – जल का अविलंब मरम्मती कार्य कराने के साथ – साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रखंड स्तरीय जांच कमेटी गठित करने पर व्यापक चर्चा की गई. बैठक में कार्यपालक अधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ राजीव कुमार, बीपीआरओ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष विवेक कुमार, बिजली जेइ मोनू कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी, मनरेगा जेई, उपप्रमुख कैलाश यादव, पंसस प्रेमलता देवी, अनिता देवी, पारस साह, शनिचर रजक, अभिषेक कुमार, प्रतिमा देवी, मुखिया मो. अहसन, इन्द्रदेव राय, आदित्यराज वर्मा, अमरजीत सहनी, विभा कुमारी, कल्याणी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है