साहेबपुरकमाल. हक दो, वादा निभाओ राज्यव्यापी जन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत साहेबपुरकमाल प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के संयुक्त बैनर तले धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता दीपक आनंद ने की. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर है महिलाओं और बच्ची के यौन हिंसा, हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिसे रोकने में मोदी और नीतीश सरकार पूरी तरह विफल रही है. उल्टे बलात्कार और हत्या के आरोपी आजीवन कारावास साजा वार राम-रहीम को जेल से बाहर निकाल कर चुनावी फायदा लेने में लगी हुई है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के सवाल पर सरकार फेल हो गई है.बंगला देश की घटनाओं को लेकर गोदी मिडिया के सहारे फर्जीवाड़ा खबर चलवाकर हिन्दू मुस्लिम कर धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे हैं. संविधान लोकतंत्र खतरें में है .इसे बचाने के लिए मोदी सरकार की तानाशाही दमनकारी शासन को उखाड़ फेंकना होगा.उन्होंने नीतीश सरकार पर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे दलित महादलितों पर पटना में लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मोदी सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है दलित और पिछड़ी जातियों को धोखा दिया है. जनता नीतीश मोदी सरकार को विधानसभा चुनाव में सबक सिखायेगी. धरना के अंत में गरीबों को आवास, जमीन , शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, बेदखल पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने एवं बिजली बिल में गड़बड़ी को सुधारने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. धरना प्रदर्शन को जिला कमेटी सदस्य इंद्रदेव राम, इंशाफ मंच जिला संयोजक एहतेशाम अहमद, टूसा देवी, भरत पंडित, मो अखलाक, विंदु देवी, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है