24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार के संपर्क में आने से मिक्सर मशीन में आयी करेंट, ऑपरेटर की मौत

ओरडीह गांव का था ऑपरेटर, गांव में मातम

कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोवास गांव में मकान ढलाई करने गये मिक्सर मशीन के एक ऑपरेटर की मौत बिजली करेंट के चपेट में आने से हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. मृतक 35 वर्षीय मुन्ना कुमार थाना क्षेत्र के ही सुही पंचायत के ओरडीह गांव निवासी निरंजन पासवान का पुत्र था. वह उक्त गांव में एक नवनिर्मित मकान का ढलाई करने गया था. मिक्सर मशीन एडजस्ट करने के लिए आगे-पीछे करने के दौरान उक्त स्थल पर ऊपर से गुजरी बिजली तार के संपर्क में आ गया. तार के संपर्क में आते ही मिक्सर मशीन में करंट आ गयी और वह झुलसने लगा. उसके साथ काम करने पहुंचे मजदूरों ने शोर मचाकर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. इधर, बिजली का कनेक्शन काटकर युवक को बचाया जाता तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था. उसके साथियों ने आनन-फानन में उसे कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, ऑपरेटर की मौत की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों को छोड़ गया है. वह अत्यंत ही गरीब व्यक्ति था. उसके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद ओरडीह गांव में मातम पसरा हुआ है. युवक की मौत की सूचना पर कुटुंबा थाने की पुलिस वहां पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें