20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआर टाउनशिप ने गढ़पुरा सुपर किंग को 14 रनों से किया पराजित

स्व ब्रजकिशोर सिंह उर्फ हीरा बाबू बीजेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह ने किया.

बेगूसराय. स्व ब्रजकिशोर सिंह उर्फ हीरा बाबू बीजेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह ने किया. जिसमें मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर ब्रज किशोर कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत कश्यप, जिला क्रिकेट के की ओर से मृत्युंजय कुमार वीरेश ,दानिश आलम, भानु, उपस्थित हुए. जिसका स्वागत बीजेपीएल के ब्रांड एंबेस्टर डॉ मीरा सिंह,एवं कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने किया.मंच संचालन बीजेपीएल के सचिव जितेंद्र कुमार एवं लालन लालित्य ने किया. पहला मैच बी आर टाउनशिप एवं गढ़पुरा सुपर किंग के बीच खेल गया. बीआर टाउनशिप ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन अंकित राज के 24 बॉल पर 20 रन, गौरव ने 27 बॉल पर 20 रन, आसवानी राज ने 18 बॉल पर 20 रन आफताब ने 18 बॉल 19 रन के मदद से 139 रन बनाया . वहीं गढ़पुरा की ओर से संजीत ने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 4 विकेट , पल्लवव ने 18 रन देकर 4 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गढ़पुरा की ओर से पुष्पम ने 11 बॉल में 17 रन, आशीष ब्राह्मण ने 36 बॉल पे 23 रन , और सत्यम ने 10 बॉल पर 20 रन बनाया. बीआर टाउनशिप की ओर से आयन अमन 4 विकेट अश्वनी राज 2 विकेट लिया. इसके उपरांत बीआर टाउनशिप ने गढ़पुरा सुपर किंग को 14 रन से पराजित किया. मेन ऑफ दी मैच आर्यन आनंद को बीजेपीएल के सचिव जितेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया. वहीं दूसरा मैच बलिया ब्लास्टर एवं बखरी बटालियन के बीच खेला गया. बलिया ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, मात्र 69 पर अलॉट हो गई. बलिया की ओर से शिवम् ने 14 रन, मंजीत 16 रनों का योगदान दिया. बखरी की ओर से सुधांशु ने 11 रन देकर 3 विकेट,मनीष राज 2 विकेट, पृथ्वी राज 2 विकेट लिया.लक्ष्य का पीछा करते हुए, बखरी बटालियन की ओर से कप्तान पृथ्वी राज ने 18 एवं मनीष राज ने 19 , सलमान ने 15 रन बनाया. इसके उपरांत बखरी बटालियन ने बलिया ब्लास्टर को 8 विकेट से पराजित किया .मैन ऑफ दी मैच, सुधांशु शाह को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें