13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाड़ा गांव में बाइक चोरी का प्रयास, घरवालों ने युवक को दबोचा

बाड़ा पंचायत के वार्ड छह निवासी मोहम्मद बरकत अली के दरवाजे पर लगी बाइक को अज्ञात चोरों ने बुधवार की बीती रात बाइक की लॉक तोड़ रहे थे तभी आवाज सुनकर बाइक चालक घर से बाहर निकला तो देखा कि दो युवक बाइक के समीप खड़ा है.

खोदावंदपुर. बाड़ा पंचायत के वार्ड छह निवासी मोहम्मद बरकत अली के दरवाजे पर लगी बाइक को अज्ञात चोरों ने बुधवार की बीती रात बाइक की लॉक तोड़ रहे थे तभी आवाज सुनकर बाइक चालक घर से बाहर निकला तो देखा कि दो युवक बाइक के समीप खड़ा है. बाइक मालिक को आते देख दोनों युवकों भागने लगा.आशंका होने पर बाइक चालक ने अपने परिजन के साथ खदेड़कर एक चोर को पकड़ लिया, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. धराये चोर की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव के वार्ड पांच निवासी महेन्द्र शर्मा का पुत्र नीरज कुमार शर्मा के रुप में की गयी, जबकि उसी गांव का रामू राम का पुत्र विपिन कुमार भागने में सफल रहा. चोर पकड़ाए जाने की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और गाड़ी मालिक ने धराये बाइक चोर को पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी करने का प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बाइक चोर नीरज कुमार शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में गुरुवार को भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि फरार चोर के बारे में भी जगह- जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बिदुलिया गांव से बाइक चोरी, जांच में जुटी पुलिस :

वहीं दूसरी ओर मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड एक निवासी रोहित सहनी की बाइक अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि उसके दरवाजे पर से गायब कर दिया. बाइक मालिक द्वारा घटना की लिखित सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी गयी है. पीड़ित बाइक मालिक ने पुलिस को बताया है कि अन्य दिनों की भांति वह अपनी स्पेलेण्डर बाइक बीआर09एयू 3075 दरवाजे पर लगाकर घर में सोने चला गया था, जब सुबह उसकी नींद खुली तो बाइक गायब थी. बताते चलें कि विगत एक वर्षों के दौरान खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र से कम से कम दर्जनभर बाइक चोरी के मामले सामने आये हैं. मेघौल, बाड़ा, सागी, चलकी हाट के अलावे दरवाजों पर से बाइक चोरी की गयी है, परन्तु अबतक पुलिस का हाथ खाली है. एक भी मामले का उदभेदन नहीं हुआ है और न ही चोरी गयी एक भी बाइक पुलिस द्वारा बरामद की गयी है. अबतक एक भी बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें