नवादा कार्यालय.
गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ एक शराब धंधेबाज फरार हो गया. शराब मामले में गिरफ्तार धंधेबाज मोहम्मद जीशान को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. इस क्रम में वह ड्यूटी पर तैनात गार्ड को चकमा देखकर हथकड़ी सहित भाग निकला. इस घटना के बाद अलग से नगर थाने में संबंधित गृहरक्षक राम बालक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में आज सुबह करीब 10.00 बजे गोविंदपुर चेक पोस्ट पर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक धंधेबाज कार्रवाई के दौरान ही भाग निकला. गिरफ्तार शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के नगर वार्ड नंबर 2, सदर थाना यादव नगर का रहने वाला मोहम्मद जीशान है. उसकी उम्र करीब 24 वर्ष है. वहीं, साथ में आ रहे धंधेबाज है, जो भागने में सफल रहा. उसका नाम राजा, उम्र 25 वर्ष करीब, ग्राम खबरा भगवानपुर, थाना सदर, जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. इनके कार की डिक्की व बीच वाली सीट पर 310 लीटर शराब बरामद की गयी. यानी कुल बोतल की संख्या 828 हैं. तस्कर शराब गिरिडीह जिला से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. वाहन जांच सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दिनेश कुमार के नेतृत्व में गोविंदपुर चेक पोस्ट के द्वारा किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है