25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर व्यक्ति में सामाजिक समझ जरूरी : फादर अरुण

संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में ‘व्यक्ति में सामाजिक समझ का समाज पर सकारात्मक प्रभाव’ विषय पर कार्यशाला

बोकारो, सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में गुरुवार को ‘व्यक्ति में सामाजिक समझ का समाज पर सकारात्मक प्रभाव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे, विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्या सिस्टर एैंसी, सिस्टर बैंसी, नैंसी, उप प्राचार्य दीपक चौधरी, देवाशीष गुप्ता, स्कूल प्रबंधक सुचित तिर्की, निबंधक सोनिया सोलोमन ने किया. प्राचार्य फादर अरुण ने कहा कि समाज मनुष्यों द्वारा बनाया गया है. इसलिए हर व्यक्ति में सामाजिक समझ जरूरी है. सामाजिक जागरूकता दुनिया के बारे में व्यक्ति की समझ व उसके भीतर बातचीत को आकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सामाजिक जागरूकता विकसित होने पर मनुष्य की भावनाओं में सहानुभूति का विकास होता है. जो समाज के प्रति सकारात्मक द्ष्टिकोण बनाती है. विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्या सिस्टर एैंसी, बैंसी, नैंसी ने कहा कि सामाजिक जागरूकता व जिम्मेदारी में बच्चों के बीच संबंधों के बारे में जागरूकता, समझ व प्रशंसा स्थापित करता है. इसमें मुनष्य व प्राकृतिक पर्यावरण के बीच संबंध भी शामिल हैं. जो लोग सामाजिक रूप से जागरूक व जिम्मेदार होते हैं. वे सामाजिक व भौतिक वातावरण की भलाई में योगदान देते हैं. वे समावेशी समुदायों के विकास का समर्थन करते हैं. उप प्राचार्य दीपक चौधरी व देवाशीष गुप्ता ने कहा कि जहां लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. उनमें अपनेपन की भावना होती है. सामाजिकता हमें ज्यादा मददगार प्रदान करनेवाली व्यवहार सिखाती है. किसी भी दो व्यक्ति के बीच बातचीत के कौशल सिखाये जा सकते हैं. इससे विषम परिस्थिति में भी लोग सामाजिक आनंद ले सकते हैं. नकारात्मक विचार व भावनाएं स्वत: कम हो जाती है. नये विचारों का जन्म होता है. प्रबंधक सुचित तिर्की, निबंधक सोनिया सोलोमन ने कहा कि व्यक्ति के प्रसन्नता होने पर समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है. ऐसे में समाज में होनेवाले विभिन्न तरह की आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगता है. सामाजिक होने पर सबसे पहला सकारात्मक प्रभाव मन व मस्तिष्क पर ही पडता है. कोशिश करनी चाहिए कि दु:खी व्यक्ति को सुख पहुचे. किसी बहाने से हंसने व खिलखिलाने का मौका देना चाहिए. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें