26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों ओर से 8 जख्मी

धनवार थाना क्षेत्र के धर्मपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गादी में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में दोनों तरफ के आठ महिला-पुरुष जख्मी हो गए.

राजधनवार.

धनवार थाना क्षेत्र के धर्मपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गादी में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में दोनों तरफ के आठ महिला-पुरुष जख्मी हो गए. घायलों में प्रमिला देवी उम्र 49 वर्ष, अनिता कुमारी 18 वर्ष, कुमरी देवी उम्र 55 वर्ष, मालती देवी 41 वर्ष, पूजा कुमारी उम्र 18 वर्ष, पेमिया देवी 53 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के उर्मिला देवी 35 वर्ष, अशोक यादव 40 वर्ष व विजय यादव 32 वर्ष का नाम शामिल है. प्रथमिक उपचार के बाद प्रथम पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के एक घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में प्रथम पक्ष के लुचन यादव ने बताया कि उनकी निजी जमीन पर दूसरे पक्ष के अशोक यादव, विजय यादव आदि जबरन हल चला रहे थे. जब प्रथम पक्ष के लोग मना करने गए तो गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो मोहन यादव, विजय यादव, अशोक यादव, चांदो यादव, बबिता देवी पति अशोक यादव व मुनिया देवी ने लाठी डंडे से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया तथा मोहन यादव ने प्रमिला देवी का सोना का क्नोसि व लॉकेट छीन लिया. उन्होंने बताया कि उनकी निजी जमीन है. इसके लिए कई बार गांव में पंचायत हुआ जिसमें पंचों ने उनकी जमीन बताया है. वहीं दूसरे पक्ष के अशोक यादव ने बताया कि वे अपनी निजी जमीन पर सुबह हल चला रहे थे. इस बीच प्रथम पक्ष के लोचन यादव वगैरह ने अचानक लाठी डंडा से मारपीट किया जिससे वे घायल हो गए. श्री यादव ने बताया कि मुखिया व ग्रामीणों की मौजदूगी में इस जमीन को लेकर चार बार पंचायत हुआ तथा सभी ने उनकी जमीन बताया है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने धनवार थाना में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें