बंसतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना गेरुआ नदी घाट जाने वाले रास्ते को अभियान चलाकर अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक राम सुचित महतो ने जेसीबी से कटवा कर अवरुद्ध करा दिया है. बताते चलें कि स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से बालू के अवैध खनन की शिकायत की थी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सीओ प्रभास चंद्र दास ने गेरुआ नदी के बालू घाट तक जाने वाले सभी संपर्क पथ को जेसीबी मशीन से कटवा दिया. प्रखंड प्रशासन द्वारा की गयी इस करवाई से बालू माफिया एवं ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया है. वहीं की गयी कार्रवाई पर अंचल निरीक्षक राम सुचित महतो ने कहा कि यदि कोई सख्स इस मार्ग को भरकर पुनः बालू ढोने या परिचालन करने का दुस्साहस करेगा, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पुलिस की नियमित गश्ती के बावजूद बालू माफिया इसी रास्ते से रात के अंधेरे में गेरुआ नदी का बालू उठाव करते थे. बताते चलें कि जिले भर में बालू के अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है