30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों पर चला नगर परिषद का बुलडोजर, फुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी पर फिर आफत

कारगिल चौक से शहर के बस स्टैंड तक सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान

गोड्डा शहर में गुरूवार को कारगिल चौक से बस स्टैंड तक अतिक्रमणकारियों पर नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की गयी. नगर परिषद ने बुलडोजर चलाकर शहर बाजार में रोड किनारे दुकान लगाने वाले कारोबारियों की दुकानों को बुलडोजर से ढहाने का काम किया. कार्रवाई में स्वयं नगर प्रशासक आशीष कुमार सहित सिटी मैनेजर रोहित कुमार व नगर परिषद के कई कर्मी लगे थे. टीम द्वारा कारगिल चौक से सटे एसडीओ आवास से सटे फुटपाथ के दुकानदारों को सर्वप्रथम हटाया गया. बाद में सरकारी बस स्टैंड से लेकर पुराना समाहरणालय होते हुए प्राइवेट बस स्टैंड में भी स्टैंड परिसर में अवैध कब्जा कर रहे दुकानदारों पर बुलडोजर चलाया गया. हालांकि नगर परिषद के बुलडोजर को देखकर अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानों को हटाया जाने लगा. इसलिए ज्यादा समान आदि की बर्बादी नहीं हुई. मालूम हो कि लगातार दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क पर समान आदि लगाया जा रहा था, जिससे सड़कें संकरी हो रही थी. वाहन आदि लगाने में भी शहरवासियों को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर तीन-चार दिन पहले भी नगर परिषद द्वारा शहर में घुमकर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर चेतावनी दी गयी थी. बताया गया था कि सोमवारी खत्म होने के बाद अतिक्रमणरियों पर शिकंजा कसा जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को कार्रवाई दी गयी. परंतु सवाल यह है कि क्यों नहीं ऐसे फुटपाथियों को दुकान आदि लगाने की व्यवस्थित जगह प्रदान की जाती है. नगर परिषद द्वारा शहर के एनएच 133 से सटे फुटपाथ आदि स्थानों की बंदोबस्ती कर दी गयी है. लेसीधारक दुकानदारों से राजस्व वसूल कर रहे हैं, तो ऐसे में फुटपाथ दुकानदार कहां गलत हैं. एक तरफ नगर परिषद द्वारा बंदोबस्ती कर राजस्व की वसूली की जाती है, तो दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती हैं, जिससे दुकानदारों की रोजी रोटी कमाने का जरिया समाप्त हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें