19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी की निगरानी में रहे सभी स्कूल और अस्पताल : सीजीपीसी

देश में महिला अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) ने जमशेदपुर में महिला सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लिया है. सीजीपीसी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौंप कर सभी विद्यालयों एवं अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी करने की मांग की है.

महिला सुरक्षा पर सीजीपीसी ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र, मिला उचित आश्वासन

जमशेदपुर :

देश में महिला अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) ने जमशेदपुर में महिला सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लिया है. सीजीपीसी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौंप कर सभी विद्यालयों एवं अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी करने की मांग की है. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा सहित अन्य सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर महिलाओं के साथ हो रही ज्यादती के खिलाफ आवाज बुलंद की. उपायुक्त ने भी ज्ञापन पर अतिशीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है.

सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की आंच शहर तक न पहुंचे तथा घटना की पुनरावृति न हो, इसलिए उचित कदम उठाना अति आवश्यक है. सभी स्कूलों और अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगे और 24 घंटे निगरानी हो. बच्चियों की सुरक्षा में स्कूल में महिला सहायक अवश्य हों. डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने वालों में गुरमीत सिंह, चंचल सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखविंदर सिंह राजू, लखविंदर सिंह, अवतार सिंह सोखी, रवींद्र सिंह, रणजीत सिंह माथारू, सुखदेव सिंह बिट्टू समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें