22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्टार कछुआ जब्त, तस्कर फरार, यौन शक्ति बढ़ाने की बनती है दवाएं

सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में वन विभाग की टीम ने छापामारी कर दो स्टार कछुआ को जब्त किया है. कछुआ को दो तस्कर बेचने के लिए ले जा रहे थे. डीएफओ सबा आलम अंसारी को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के रेंज ऑफिसर दिग्विजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों को लोकेशन पर भेजा.

जमशेदपुर :

सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में वन विभाग की टीम ने छापामारी कर दो स्टार कछुआ को जब्त किया है. कछुआ को दो तस्कर बेचने के लिए ले जा रहे थे. डीएफओ सबा आलम अंसारी को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के रेंज ऑफिसर दिग्विजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों को लोकेशन पर भेजा. वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करों को रोका, मगर तस्कर स्टार कछुआ को फेंककर मौके से भाग निकले. अधिकारियों ने दोनों कछुआ को जब्त कर लिया. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इस रिकवरी की पुष्टि की है और बताया है कि यह शिड्यूल 4 की प्रतिबंधित श्रेणी का कछुआ है, जिसकी अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी.

भाग्य बदलने वाला कछुआ के रूप में जाना जाता है स्टार कछुआ

कछुआ की कई प्रजातियां पाई जाती है, जिनकी दुनियाभर में बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. इनसे बनने वाली औषधियां व धार्मिक महत्व तस्करी का कारण है. स्टार कछुआ की पीठ पर पीले और काले रंग के चकत्ते से एक खूबसूरत आकृति होती है. यह एक पिरामिड की तरह लगती है. कई लोग स्टार कछुआ को भाग्य बदलने वाला मानते हैं. इस कारण इसे पालने की प्रवृति बढ़ती जा रही है. स्टार कछुओं से यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाओं का निर्माण भी किया जाता है, जिसके कारण इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अच्छी मांग है. बाजार में इसकी कीमत 15,000 से 25,000 रुपये के बीच बतायी जा रही है.

कमिंस इंडिया की नयी एमडी होंगी श्वेता आर्य, एक सितंबर से संभालेंगी कामकाजवरीय संवाददाता जमशेदपुरश्वेता आर्य एक सितंबर से कमिंस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कामकाज संभालेंगी. कमिंस इंडिया के निदेशक मंडल ने श्वेता आर्य को अतिरिक्त निदेशक सह प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. वह टाटा कमिंस के प्रबंध निदेशक अश्वथ राम का स्थान लेंगी. जो 31 अगस्त, 2024 को कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. श्वेता कमिंस इंडिया लिमिटेड के लिए पावर सिस्टम का बिजनेस संभाल रही हैं. प्रबंध निदेशक के साथ वह पहले का कामकाज भी देखेगी. कमिंस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अश्वथ राम ने कहा कि “मुझे कमिंस इंडिया लिमिटेड के अगले प्रबंध निदेशक के रूप में श्वेता का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.

कंपनी का नेतृत्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात : श्वेता आर्यश्वेता आर्य ने कहा, “मेरे लिए कमिंस इंडिया लिमिटेड का नेतृत्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात है””. अश्वथ राम के नेतृत्व में कंपनी ने पिछले पांच सालों में विकास किया है. मैं कंपनी को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने और गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. श्वेता आर्य कमिंस ग्रुप में साल 2016 में योगदान दिया. उन्हें ऑटोमोटिव, ट्रैवल, वित्तीय सेवाओं और दूरसंचार क्षेत्रों में उद्योग और प्रबंधन परामर्श का 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. श्वेता आर्य ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से मास्टर डिग्री और दिल्ली विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में स्नातक की है. थॉमस कुक, कियर्नी और इंफोसिस जैसे संगठनों से जुड़ी रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur News in Hindi : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें