तोपचांची थाना में दो के खिलाफ मामला दर्ज, टेंपो के आगे कार से चल रहे युवक गाड़ी तेज कर भागे तोपचांची थाना क्षेत्र के सिंहदाहा केवट टोला के समीप बुधवार की रात पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने मानटांड़-श्यामडीह पथ पर एक तेज रफ्तार कार व टेंपो को रोका तो कार भाग गयी. टेंपो से कई मवेशियों को ले जाया जा रहा था. टेंपो चालक व उसमें सवार एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर दोनों ने अलग-अलग बात बतायी. इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना तोपचांची पुलिस को दी. सूचना पाकर गश्त पर निकले अनि कृष्णा चौधरी दलबल के साथ पहुंचे और टेंपो, चालक व अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गये. टेंपो जेएच 09 बीसी 8609 की जांच में उस पर सात गाय व एक बछड़ा लदा था. चालक से पूछताछ में उसने कतरास थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी जीतु माझी नाम बताया. उसने पुलिस को बताया कि मवेशी कतरास, छाताबाद निवासी शकील अंसारी के पास लेकर जा रहा है. पुलिस ने सभी मवेशियों को गोशाला भेज दिया. जीतू माझी, शकील अंसारी पर मामला दर्ज करते हुए चालक जीतू माझी को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है