प्रतिनिधि, महुआटांड़/ललपनिया.
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीडारी के नारण गांव के एक कुएं से गुरुवार को एक 28 वर्षीया महिला का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त गांव निवासी सुरेश तुरी की पत्नी रीना देवी के रूप में की गयी. महुआटांड़ थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम केलिए भेजा दिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि घर में कहासुनी हुई थी. इसके बाद सुबह में रीना देवी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब घर वाले सो कर उठे तो देखा कि सुरेश भी कुआं में कूदने की तैयारी कर रहा था. कह रहा था कि उसकी पत्नी कुएं में कूद गई है तो वह भी आत्महत्या कर लेगा. हो-हल्ले के बाद जुटे लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका. मृतका के दो बच्चे हैं. सूचना पर महुआटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, मृतका के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई ने थाना में संबंधित आवेदन दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया की मामले की गहन जांच की जा रही है. शव में चोट आदि के निशान जैसा कुछ प्रतीत नहीं हुआ. बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार करना होगा. मृतका के भाई के आवेदन पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है