27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ छात्र हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ खाली

आइटीआइ छात्र हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ खाली

इशाकचक थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप राजेश वर्मा के मकान में किराये पर रहने वाले आइटीआइ के छात्र अंकित की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में परिजनों ने अब तक इशाकचक पुलिस के समक्ष कोई आवेदन नहीं सौंपा है. इशाकचक पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा किसी के ऊपर संदेह या आशंका जताये जाने के बाद ही अग्रतर जांच की जायेगी. मामले में एफएसएल से भी प्रारंभिक रिपोर्ट की मांग की गयी है. नशा मुक्ति केंद्र मामले में वारंट मिलने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं दो माह पूर्व इशाकचक क्षेत्र के बौंसी पुल के समीप नशा मुक्ति केंद्र में मधेपुरा निवासी अमरेश कुमार की हत्या मामले में पुलिस को कांड के फरार संचालक सुमित कुमार झा के विरुद्ध वारंट मिल चुका है. इसके बावजूद अब तक कांड में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने अब तक मामले में कांड के अन्य नामजद अभियुक्तों के नाम-पता का सत्यापन तक नहीं किया है. मामले में पुलिस की जांच काफी धीमी है. गृहभेदन के पुराने मामले में अभियुक्त गिरफ्तार बरारी थाना में विगत मार्च माह में झौआ कोठी इलाके में सरकारी क्वार्टर में हुए गृहभेदन मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है. उसे गुरुवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. निरोधात्मक कार्रवाई के तहत तीन गिरफ्तार हबीबपुर पुलिस ने गुरुवार को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में खिरीबांध निवासी मो शहंशाह, मो फरदीन और बाराहाट निवासी मनाली राज शामिल है. तीन अभियुक्तों को इलाके में मारपीट करते पकड़ा गया था. उनके द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूमते हुए गिरफ्तार किया गया था. तीनों को गुरुवार को एसडीएम कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया गया. इसके अलावा हबीबपुर पुलिस ने इश्तेहार वारंटी दाउदवाट निवासी मेधो पासवान सहित वारंटी गंभीर कुमार को भी गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया. 16 दिनों से लापता 14 वर्षीय पुत्री के मामले में दर्ज कराया केस खंजरपुर इलाके में किराये पर रहने वाली घोघा निवासी एक महिला ने 16 दिनों से लापता पुत्री के मामले में अपहरण का केस दर्ज कराया है. आवेदिका ने पुलिस को जानकारी दी है कि विगत 6 अगस्त को उनकी पुत्री दुकान से कुछ सामान लाने के लिए निकली थी. जिसके बाद से वह लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उन्होंने बरारी थाना पहुंच इसकी शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने आशंका है कि पीरपैंती के दुलदुलिया गांव के रहने वाले सोम कुमार मंडल ने उनकी पुत्री को अगवा कर लिया और किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें